रिपोर्ट - समीर खान गाजियाबाद
गाजियाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो पॉलिसी बेचने के नाम पर कूटरचित तरीके से फर्जी पॉलिसी बनाकर साइबर फ्रॉड करते थे।
उनके पास से 26 मोबाइल 6 चेक पासबुक के साथ-साथ करीब 2 लाख नगद बरामद किया गया है। गाजियाबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय गैंग के 7 ऐसे सदस्य को गिरफ्तार किया है जो अब तक करीब 4.50 करोड रुपए कमा चुके है। पुलिस की पूछताछ में अमन अग्रवाल ने बताया कि वह नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में बीमा कराने का काम करता था।
जिसके बाद अमन और राहुल शर्मा ने बीमा कंपनी पॉलिसी धारकों की पर्सनल डिटेल प्राप्त कर लिए इसके बाद अमन तथा राहुल ने बीमा कंपनी नौकरी छोड़ दी और अन्य साथियों के साथ मिलकर जल्दी पैसे कमाने के चक्कर मे लग गए ये लोग फर्जी सिम कार्ड लेकर बीमा पॉलिसी धारकों को बीमा पॉलिसी में अधिक लाभ दिखाकर अपने झांसे में फंसा लिया करते थे क्योंकि उनके पास पॉलिसी धारकों की पुरानी बीमा पॉलिसी का पूरा डाटा मौजूद रहता था जिससे इन लोगों पर किसी को शक भी नहीं होता था पॉलिसी धारकों की नई पॉलिसी करने की सलाह देते थे तथा पॉलिसी धारकों से पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक खातों की डिटेल देते थे और उन खातों में पैसे ट्रांसफर करा लिया करते थे।
इसके बाद यह लोग पॉलिसी धारकों को कनवास सॉफ्टवेयर की मदद से फर्जी मुहर लगी बीमा पॉलिसी तैयार करके उन्हें भेज दिया करते थे जिससे उन्हें शक भी नहीं हुआ करता था।