मेला नौचंदी में ट्रांसजेंडर कलाकार से बदसलूकी,मंच पर नृत्य प्रस्तुति बीच में बंद करवायी।

Hamare Sapne News

 संवाददाता - प्रदीप शर्मा  मेरठ 




मेला नौचंदी में ट्रांसजेंडर कलाकार से बदसलूकी,मंच पर नृत्य प्रस्तुति  बीच में बंद करवायी। 



मेरठ के सुप्रसिद्ध नौचंदी मेले में ट्रांसजेंडर कलाकार देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी को अपमानित किया गया। वो नौचंदी मेले में अपनी नृत्य प्रस्तुति देने आई थी। देविका का आरोप है कि उनकी प्रस्तुति नहीं होने दी गई, उनको बीच में मंच से उतारा गया। उन्होंने सुभारती यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर पर खुद को एक कलाकार और लैंगिक तौर पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। वहीं सुभारती विवि की प्रोफेसर ने सारे आरोपों को मिथ्या बताया है। कहा कि उन्हें तो इस घटना की ही जानकारी नहीं है।



आप की स्क्रीन पर नजर आ रही है तस्वीर मेरठ के नौचंदी मेले के पटेल मंडप की है जहां नौचंदी मेले के पटेल मंडप में मंगलवार को शास्त्रीय नृत्य समारोह आयोजित था। इसमें देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी की प्रस्तुति थी। साथ ही सुभारती विवि में परफार्मिंग आर्ट्स की एचओडी और कलाकार डॉ. भावना ग्रोवर की भी कथक प्रस्तुति थी। 



रात को अचानक देविका देवेंद्र रोते हुए पटेल मंडप से बाहर निकली। आरोप लगाया कि उन्हें प्रस्तुति देने से रोका गया।देविका ने कहा कि वो जरा सी लेट हुई तो उनकी प्रस्तुति नहीं कराई गई। इन सबके पीछे डॉ. भावना का हाथ है। कहा कि भावना ग्रोवर खुद कलाकार हैं और एक कलाकार का सम्मान करना नहीं जानती। उन्होंने जलन या मेरे ट्रांसजेंडर होने की वजह से मुझे प्रस्तुति से रोका। इसके बाद आयोजक देविका एस को शांत करने का प्रयास करते रहे। 


वही इस पूरे मामले पर मेला आयोजकों में भी जांच की बात कही है जांच के बाद अगर आप सही पाए गए तो एक्शन भी होगा।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top