रिपोर्ट - प्रेम मिश्रा प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले में दिनदहाड़े बदमाशों ने जमकर मचाया तांडव, दो लोगों को लगी ।
प्रतापगढ़ जिले में दिनदहाड़े बदमाशों ने जमकर मचाया तांडव, मारी गोली, हालत गंभीर दो पक्षों के बीच झगड़े का बीच बचाव करने पर नाराज दबंगों ने एक मिठाई दुकानदार समेत दो व्यक्तियों को गोली मार दी। गोलीबारी और मारपीट से बाजार में सनसनी फैल गई।
दोनों घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिले में कई थानाध्यक्ष सिर्फ सिक्के बटोरने और दबंगों के आगे नतमस्तक, घटना के बाद बाजार में दहशत,आए दिन हो रहे मामले, बदमाशों ने गोली मारने के बाद डंडे से पिटाई कर बाजार में दहशत कायम की। अज्ञात हमलावर बाजार में उत्पात मचाकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दबंगों की दबंगई के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इस घटना के बाद से बाजार में दहशत का माहौल है, पुलिस मामले की कर रही है जांच। दोनों घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिहारगंज बाजार की है घटना।