सहारनपुर में दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड रिश्वत के आरोप में आरोपी को प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल ले जाना पड़ा भारी।

Hamare Sapne News

रिपोर्ट - अबरार अहमद 


सहारनपुर में दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड रिश्वत के आरोप में आरोपी को प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल ले जाना पड़ा भारी। 




5000 की रिश्वतखोरी के आरोप में प्राइवेट गाड़ी से आरोपी को अस्पताल ले जाना पुलिस कर्मियों को पड़ा भारी, दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को सहारनपुर एसएसपी ने किया सस्पेंड। 


सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन जानकारी देते हुए। 


भाजपा का झंडा लगी कार से आरोपी का मेडिकल कराने के मामले में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्राथमिक जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। अभी जांच चल रही है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। नकुड़ के गांव तिरपड़ी निवासी ईश्वर चंद की शिकायत पर 25 जुलाई को एंटी करप्शन की टीम ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से स्टेनो (आशु लिपिक) अजय कुमार पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। उसी दिन एंटी करप्शन ने कार्रवाई कर आरोपी थाना सदर बाजार को सौंप दिया था। अगले दिन पुलिस आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल पहुंची थी, जिसमें भाजपा का झंडा लगी कार का इस्तेमाल किया था। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी आशीष तिवारी ने जांच के आदेश दिए हैं फिलहाल वीडियो की आधार पर जांच की जा रही है इस पूरे मामले पर सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन ने भी जानकारी देते हुए बताया है कि वीडियो के आधार पर जांच कर उचित कार्यवाही बाइक की जाएगी। 


व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top