सो गई पुलिस , लूट का मुजरिम मेडिकल कॉलेज से हुआ फरार , एक दरोगा सहित 5 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज।

Hamare Sapne News

संवाददाता - प्रदीप शर्मा  मेरठ 





सो गई पुलिस , लूट का मुजरिम मेडिकल कॉलेज से हुआ फरार , एक दरोगा सहित 5 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज। 




मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती लूट का मुजरिम पुलिस कस्टडी से फरार हो गया । बताया जा रहा है कि उस को कैंसर बीमारी से पीड़ित होने पर भर्ती कराया गया था। सहारनपुर पुलिस पूरे मामले को दबाए रही काफी तलाश के बाद बंदी का कोई पता नहीं चल पाया तब, एक दरोगा तीन हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।






आपको बता दें सहारनपुर कोतवाली देहात के गांव माहेश्वरी निवासी मुसाहिद लूट के मामले में जेल में बंद था । बताया जा रहा है कि वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित था और उस को 24 मार्च को तबीयत बिगड़ने से मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसकी देखरेख को सहारनपुर की पुलिस लाइन से एक दरोगा राजकुमार , हेड हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ,आदित्य और देवेंद्र कुमार वह कांस्टेबल नितिन कुमार को लगाया गया था । आरोप है कि 18 जून की रात को मुसाहिद को बेड पर छोड़कर सभी पुलिसकर्मी सो गए , 19 जून की सुबह जब दरोगा राजकुमार ने चेक किया तो मुसाहिद अपने बेड पर नहीं था । काफी तलाशने के बाद उसका कोई पता नहीं चला । बंदी की फरारी के बाद भी पुलिस कर्मी पूरे घटनाक्रम को छुपा कर उसकी तलाश करते रहे । बंदी के नहीं मिलने पर दरोगा नवीन कुमार की तरफ से मुसाहिद और दरोगा राजकुमार , हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, आदित्य ,देवेंद्र कुमार और कांस्टेबल नितिन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । मेडिकल कॉलेज थाने से सहारनपुर एसएसपी को घटना की रिपोर्ट भेज दी गई है । वही मेरठ पुलिस आरोपी बंदी के तलाश में जुटी है।


FIR में लिखा है कि :

दि० 24.03.25 को जिला कारागार सहारनपुर से बन्दी मुसाहिद S/O इल्ताव निवासी ग्रा० महेश्वरी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर से वास्ते इलाज हेतू मैडीकल कालेज मेरठ में भर्ती किया गया। जिसका इलाज मैडीकल कालेज में इलाज चल रहा था जिसकी सुरक्षा में पुलिस लाइन सहारनपुर से SI राजकुमार, HC विनोद कुमार HC आदित्य, HC देवेन्द्र कुमार , तथा जिला कारागार सहारनपुर से का० नितिन कुमार की डियूटी लगी थी दिनांक 18.6.25 की शाम को 20.00 बजे SI राजकुमार द्वारा बन्दी को चेक किया गया तो डियूटी पर HC विनोद कुमार को सतर्क पाया तथा बन्दी मुसाहिद SO इल्ताव को वार्ड नं0 10 में हथकड़ी लगा मौजूद पाया । दिनांक 19.06.25 को सुबह 09 बजे SI राजकुमार द्वारा उक्त गार्द व बन्दी को चेक किया तो उक्त वार्ड में बन्दी मुसाहिद नहीं मिला। डियूटी पर तैनात HC विनोद कुमार से उपरोक्त SI राजकुमार द्वारा पूछा गया तो बताया कि रात्रि में उपरोक्त बन्दी कहीं भाग गया है । काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला जो कि घोर लापरवाही व हटधर्मीता का घोतक है। जिसके सम्बन्ध में SI राजकुमार द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया । रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करें। 

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top