अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में विशेष कार्यक्रम जीआईसी ऑडिटोरियम में योगाभ्यास में शामिल हुए प्रभारी मंत्री सुरेश राही।

Hamare Sapne News

रिपोर्ट - संदीप तिवारी बाराबंकी



अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में विशेष कार्यक्रम जीआईसी ऑडिटोरियम में योगाभ्यास में शामिल हुए प्रभारी मंत्री सुरेश राही। 




पूरे देश में आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के अवसर पर बाराबंकी जनपद में भी आज अलग-अलग स्थानो पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के चलते बाराबंकी शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में योगाभ्यास का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राही शामिल हुए और योग किया।



कार्यक्रम में जिले भर से आए सैकड़ों लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया। सभी ने कपालभाति, सूर्य नमस्कार, पादहस्त और पद्मासन समेत विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षकों ने सभी को योग के फायदे भी बताए।



अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री के साथ एमएलसी अंगद सिंह जिला अध्यक्ष बीजेपी अरविंद मौर्य जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सूदन अपर जिलाधिकारी डी आई ओ एस समेत जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने योगाभ्यास किया।

योग दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज की तरफ से योग संबंधी पुस्तकों का स्टॉल भी लगाया गया जहां योग संबंधी जानकारियां भी लोगों को दी गई।


इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि योग दिवस भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। और हमारी सरकार भी इस पर जोर दे रही है।प्रधानमंत्री के प्रयास से योग को विश्व स्तर पर पहचान मिली है। योग से जहां शरीर निरोग रहता है। वही हमारा मन भी शुद्ध रहता है। इसलिए हमें योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और प्रतिदिन योग करना चाहिए। 


इसके अलावा जनपद के अलग-अलग क्षेत्र में विभिन्न योग शिविरों का आयोजन हो रहा है। जहां पर भारी संख्या में लोग योग कर रहे हैं और योग करके निरोगी होने का संकल्प ले रहे है।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top