संवाददाता प्रदीप शर्मा मेरठ
ग्रह क्लेश के चलते महिला ने दो बच्चों के साथ खाया ज़हर ,5 साल की बच्ची की मौत,मां और बेटे की हालत गम्भीर।
मेरठ में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ज़हरीला पदार्थ खा लिया । जिससे पांच साल की मासूम बेटी की मौत हो गई । वहीं बेटे और मां की हालत गंभीर बनी हुई है । बताया जा रहा है कि महिला ने घरेलू कलह की वजह से ये खौफनाक क़दम उठाया।
आपको बता दें मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र जाटोली गांव की है जहां बताया जा रहा है कि शोभापुर निवासी राशिद की शादी जाटोली गांव निवासी आबिदा से लगभग 8 वर्ष पूर्व हुई थी । परिवार में 3 साल का बेटा और 5 साल की बेटी है । शादी के बाद रशीद अपनी ससुराल में ही रह रहा था और सब्जी फल की फेरी लगता था । बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को दंपति में विवाद हो गया । रशीद लड़ाई के बाद घर से बाहर निकल गया । इसके बाद महिला ने बच्चों सहित सल्फर मिलकर खा लिया। कुछ देर बाद परिजनों ने तीनों के मुंह से झाग निकलते देखे। जिसके बाद परिजन तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे । महिला को कंकरखेड़ा स्थित एक अस्पताल में जबकि दोनों बच्चों को कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उपचार के दौरान देर रात 5 साल की बेटी की मौत हो गई महिला व उसके बेटे की हालत अभी गंभीर बनी हुई है । बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों और रिश्तेदारों का बुरा हाल हो गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
वही इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना कंकरखेड़ा पुलिस को जाटोली गांव में एक महिला और दो बच्चों द्वारा जहर खाने की सूचना प्राप्त हुई थी । पुलिस मौके पर पहुंची महिला और उनके दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है , इनके मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराए गए हैं उनके द्वारा बताया गया पति-पत्नी का विवाद हुआ था 8 वर्ष पूर्व शादी हुई थी । पति से कहा सुनी के बाद बच्चों के साथ जहर खाया है । उपचार के दौरान एक बच्ची की मृत्यु हो गई है । महिला और बच्चे की हालत अभी गंभीर है, डॉक्टर के द्वारा उपचार किया जा रहा है । जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाए।