ब्यूरो रिपोर्ट - शमीम अहमद
प्रशासन से बार बार गुहार लगाने के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्यवाही,पीड़ित ने दी आत्महत्या की चेतावनी।
पुलिस प्रशासन पर आरोप-प्रत्यारोप चलता ही रहता है जिसमे कई बार निर्दोष व्यक्ति तो फंस जता है और दोषी बच निकलता है।
बात करते हैं हम आज के एक पत्रकारवार्ता की, जिसमे सहारनपुर के ग्राम पंचायत देहरी ब्लॉक रामपुर मनिहारान क्षेत्र के ग्राम खानपुर की जहाँ के रहने वाले अमित कुमार जो कि ग्राम प्रधान पति हैं जिसने सीधे सीधे सहारनपुर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन एक भाजपा विधायक के कहने पर उन पर हुए हमले और तमंचा दिखाकार जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
प्रधान पति अमित कुमार का कहना है कि दिनांक 20.06.2025 को वह सहारनपुर के कलेक्ट्रेट स्थित एस०एल०ओ० ऑफिस में अपनी दुकानों के मुआवजे के सम्बन्ध में गया था जहाँ से काम निपटने के बाद करीब 11.50 बजे जब वह एस0एल0ओ0 ऑफिस के सीढियों से नीचे आ रहा था तो उसके गाँव के ही दो व्यक्ति ओमकार गुर्जर व प्रमोद गुर्जर अपने साथ दो अन्य व्यक्तियों को लेकर आया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगा उन्होंने कहा कि साले हरामजादे तू गांव के लोगो से मिलकर राजनीति कर रहा है तुझे राजनीति करने का मजा चखा देंगे, ओमकार गुर्जर ने अपने सुडे से (कमर से) देशी तमंचा निकालकर मेरी कनपटी पर लगा दिया और कहा कि अगर तूने जल्द ही अपनी शिकायत वापस नहीं ली तो तुझे जान से मार देंगे।मेरे शोर मचने पर सतपाल व मनोज आदि लोग आ गये जिनको देखकर ओमकार गुर्जर, प्रमोद गुर्जर व दोनो अज्ञात व्यक्तियों धमकी देते हुए निकल गये कि आज तो बच गया आईन्दा मौका मिलने पर जान से मार देंगे। जिसकी लिखित शिकायत प्रधानपति अमित के द्वारा एसपी सिटी सहित थाना सदर बाज़ार में भी की गयी लेकिन आज लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इसमें कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं की गयी।
प्रधानपति अमित कुमार का कहना है कि पुलिस प्रशासन एक दबंग भाजपा विधायक के कहने पर उन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।अधिकारियों के ऊपर उक्त विधायक का राजनैतिक दबाव है जिसके चलते पुलिस नेअभी तक इसमें कोई मुकदमा भी पंजीकृत नहीं किया है।
ओमकार गुर्जर व प्रमोद गुर्जर का परिवार दबंग है जिन पर कई मुकदमे चल रहे हैं इनके द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करके राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर अपने हक में फर्जी तरीके सेफर्जी आवंटन कराया गया था जिसको लेकर गाँव के कुछ लोगों और प्रधानपति अमित कुमार के द्वारा पटटा निरस्तीकरण के लिए शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसमे नायब तहसीलदार रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर के द्वारा कैंसिलेशन की रिपोर्ट इनके विरुद्ध दाखिल की गयी थी। उसके बाद से ही ये लोग अमित कुमार से रंजिश रखने लगे और आज मामला यहाँ तक पहुँच गया कि कलक्ट्रेट परिसर जो इतना सुरक्षित माना जाता है वहां इन लोगों ने अमित कुमार पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। अमित का कहना है कि वो लोग कभी भी उसकी हत्या करा सकते हैं उसे अपने व् अपने परिवार के जान का ख़तरा बना हुआ है और अमित का कहना है कि उसकी अगर हत्या हो जाति है अथवा कोई भी अनहोनी उसके साथ घटती है तो इसका जिम्मेदार जहाँ ओमकार गुर्जर व प्रमोद गुर्जर होंगे उतनी ही जिम्मेदार सहारनपुर पुलिस प्रशासन भी होगी जिसने उसके बार बार शिकायत करने पर भी abhi तक न तो मुकदमा पंजीकृत किया है और न ही कोई क़ानूनी कार्यवाही की है।
हमारे सपने न्यूज़ चैनल पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।
चैनल नेशनल हेड शमीम अहमद।
मोबाइल 8218757145 /8433484866