ADG ने रुड़की रोड कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण,कांवड़ियों की सुरक्षा पर रहा फोकस, DIG-SSP भी रहे साथ मौजूद,मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने किया निरीक्षण।

Hamare Sapne News

संवाददाता - प्रदीप शर्मा मेरठ 




ADG ने रुड़की रोड कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण,कांवड़ियों की सुरक्षा पर रहा फोकस, DIG-SSP भी रहे साथ मौजूद,मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने किया निरीक्षण। 




मेरठ में कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को ADG मेरठ जोन भानु भास्कर ने कावड़ मार्ग का दौरा करते हैं पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनका पूरा फोकस भीड़ मैनेजमेंट पर दिखा। उन्होंने समय रहते समस्त व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।



आपको बता दें एडीजी, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा भी रहे साथ ADG भानु भास्कर के साथ DiG कलानिधि नैथानी और SSP विपिन ताडा भी मौजूद रहे। गाड़ियों का काफिला सीधे रुड़की रोड कावड़ मार्ग पर निकल गया। पल्लवपुरम पहुंचने के बाद ADG अपनी गाड़ी से उतर गए। उन्होंने पैदल चलकर वहां कावड़ यात्रा को लेकर की जा रही तैयारी पर चर्चा की। टूटी सड़कों, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने चर्चा की। करीब आधा घंटा निरीक्षण के बाद वह सीधे पल्लवपुरम थाने आ गए।


मीडिया से बात करते हुए ADG भानु भास्कर ने बताया कि शिव भक्त कांवड़ियों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है इसके लिए चार चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार की सुरक्षा और भी ज्यादा खास रहेगी। पहली बार AI इंबिल्ड कैमरों से निगरानी की तैयारी है। ड्रोन के जरिए शिव भक्तों की भीड़ का भी समय-समय पर आकलन होगा।


जहां खुराफातियों से निपटने के भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। अगर कोई माहौल खराब करने का किसी भी तरह से प्रयास करता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया की भी विशेष तरीके से निगरानी शुरू कराई जा रही है। तीन स्तर से सोशल मीडिया की निगरानी होगी।


DIG कलानिधि नैथानी ने बताया कि कांवड़ रोड पर जितने भी नहर और बम्बे मौजूद है, वहां खास निगरानी रहेगी। यहां गोताखोर पुलिस के अलावा NDRF और SDRF के जवान तैनात किए जायेंगे। इसके अलावा आसपास के गांव के प्रधानों से संपर्क कर सहयोग भी लिया जाएगा।


जिसके बाद ADG, DIG और SSP रुड़की रोड से सीधे पल्लवपुरम थाने पहुंच गए। आज थाना/समाधान दिवस भी था। उन्होंने थाने में पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनी और उनका निस्तारण किया। ADG ने पारदर्शिता के साथ समस्याओं के निस्तारण के निर्देश पुलिस अफसर को दिए हैं।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top