असलहा तस्कर से मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद, एक घायल गिरफ्तार , एक फरार।

Hamare Sapne News

संवाददाता प्रदीप शर्मा मेरठ 


असलहा तस्कर से मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद, एक घायल गिरफ्तार , एक फरार।




मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और असलहा तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान आरोपी अमन के पैर में गोली लगी, जबकि उसका पिता हशमत फरार हो गया।




आपको बता दें 22 जून को शाम करीब 7:10 बजे चौकी प्रभारी हर्रा अपनी टीम के साथ कस्बा हर्रा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा हर्रा निवासी अमन पुत्र हशमत और उसका पिता हशमत अवैध असलहों की तस्करी करते हैं और इस समय वे बिक्री के लिए असलहा ले जा रहे हैं।


जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस टीम अमन के घर पहुंची, जहां वह डेयरी में मौजूद मिला। पुलिस को देखकर अमन और उसका पिता भागने लगे। भीड़ का फायदा उठाकर हशमत फरार हो गया, जबकि अमन को मौके से पकड़ लिया गया। तलाशी में अमन के पास से एक पिस्टल .32 बोर, दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए।


पुलिसिया पूछताछ में अमन ने तस्करी की बात स्वीकार की और घर में छुपाए अन्य हथियारों के बारे में जानकारी दी। घर से एक देसी बंदूक 12 बोर ( लंबाई लगभग 4 फीट ), एक आधी बंदूक 12 बोर ( लंबाई लगभग 2 फीट ), 13 जिंदा कारतूस 12 बोर और तीन जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किए गए।


इसके बाद अमन ने पुलिस को बताया कि उसने एक तमंचा .315 बोर सरूरपुर मार्ग स्थित खंडहर के पास छिपाया है। जब पुलिस उसे बरामदगी के लिए लेकर गई, तो अमन ने झाड़ियों से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अमन को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सरूरपुर भेजा गया है।


वही इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी देहात डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अमन और उसके पिता हसमत के विषय में सूचना मिली थी कि हथियार तस्करी करते हैं, जिस सूचना पर अमन को गिरफ्तार कर लिया गया । अमन के पास से काफी मात्रा में असलह बरामद किया गया अमन ने पूछताछ में और कई हथियार कहीं छुपने की बात बताइ । जब इसको पुलिस मौके पर ले गई तो वहां से इसने भागने की कोशिश की और वहां पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाब में फायर किया जिसमें घायल हो गया है इसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top