संवाददाता - प्रदीप शर्मा मेरठ
मेरठ ट्रैफिक पुलिस दरोगा पर लगा चोरी करने का आरोप,वीडियो वायरल ,दरोगा लाइन हाजिर , जांच बैठी।
मेरठ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोप है कि एक ट्रैफिक पुलिस का दरोगा रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान से चोरी कर रहा है, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अफरा तफरी मच गई ,व्यापारी नेताओं ने इस मामले की शिकायत पुलिस के अधिकारियों से की इसके बाद फिलहाल ट्रैफिक पुलिस दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है और जांच बैठा दी गई है।
आपको बता दें मेरठ के हापुड रोड हापुड़ अड्डे पर सिंगल रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला 10 जून का बताया जा रहा है। आरोप है की दुकान पर काफी ग्राहक थे इसी दौरान हापुड़ अड्डे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस दरोगा सुमित दुकान पर पहुंचा और काउंटर पर रखे 3 से 4 बैग चुपचाप उठा कर ले गया । आरोप है कि लगातार ट्रैफिक पुलिस दरोगा दुकानदार को परेशान कर रहा है और आने जाने वाले ग्राहकों को भी परेशान कर रहा था और चालन कर रहा था । वीडियो सामने आने के बाद व्यापारी नेताओ ने इस बात की शिकायत पुलिस के अधिकारियों से की और वीडियो भी पुलिस अधिकारियों को भेजा। जिस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसको लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले की जांच मेरठ के एसपी सिटी को सौंप गई है।
वही इस वीडियो के सामने आने के बाद व्यापारी नेताओं में काफी आक्रोश है मेरठ के बीजेपी से जुड़े व्यापारी नेता अजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने ही यह वीडियो पुलिस अधिकारियों को भेजा था। उन्होंने बताया कि हापुड़ रोड पर गारमेंट्स की दुकान है और टी एस आई के द्वारा लगातार दुकानदार को परेशान किया जा रहा था । सूचना पर हम पहुंचे और दुकानदार ने एक वीडियो दिखाया। जिसमें दरोगा बिना बताए छुपाते हुए दुकान पर रखे पैकेट ले जाते हुए दिखाई दे रहा है । इस तरीके की घटनाएं होती हैं तो व्यापारियों में आक्रोश होगा। व्यापारी की सुरक्षा के लिए जो भी कुछ होगा वह हम करेंगे।
इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हापुड़ अड्डे चौराहे पर टी,एस,आई सुमित वशिष्ठ की ड्यूटी थी । कल एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ कि उनके द्वारा एक दुकान से कुछ पैकेट हटाए जा रहे हैं । जिस पर एसएसपी मेरठ के द्वारा दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है । इस पूरे मामले की जांच मेरठ के एसपी सिटी को दी गई है जांच रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।