लुटेरी दुल्हन: 90 हजार में लाई गई दुल्हन जेवर-नकदी लेकर फरार ।

Hamare Sapne News

संवाददाता  - प्रतीक तिवारी 




लुटेरी दुल्हन: 90 हजार में लाई गई दुल्हन जेवर-नकदी लेकर फरार ।




कोतवाली क्षेत्र से इस वक्त की एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है—जहां 90 हजार रुपए में लाई गई दुल्हन शादी के महज तीन दिन बाद ही घर से फरार हो गई। जाते-जाते वो न सिर्फ जेवर और नकदी ले गई, बल्कि पूरे गांव में हड़कंप मचा गई।



राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव में एक परिवार उस वक्त सन्न रह गया, जब सुबह उठने पर नई दुल्हन घर से गायब मिली। तीन दिन पहले ही कानपुर नगर की एक महिला से राहुल सैनी की शादी कराई गई थी, जिसके लिए 90 हजार रुपए दलालों को दिए गए थे।

मंगलवार रात दुल्हन दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर फरार हो गई। सुबह गांव में अफरा-तफरी मच गई, जब सुबह ड्रोन से खेतों की निगरानी की गई तो खेतों में कपड़े पड़े मिले लेकिन दुल्हन का कोई सुराग नहीं लगा।

सीसीटीवी में दुल्हन रात में घर छोड़कर जाते हुए नजर आई।

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला करीब 80 हजार के जेवरात और 50 हजार की नकदी ले उड़ी है। उनका शक है कि इस साजिश में बिचौलिए भी शामिल हैं, जो शादी से पहले महिला को अपने घर में रखे थे।

मौके पर पहुंची डायल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जबकि कोतवाली पुलिस ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top