मैनपुरी/ घिरोर: जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर थाना घिरोर पुलिस ने किया पैदल मार्च।

Hamare Sapne News

संवाददाता: आमिर अली 


जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर थाना घिरोर पुलिस ने किया पैदल मार्च।

(मैनपुरी)।। घिरोर।। जनपद के थाना घिरोर के थाना प्रभारी छत्रपल सिंह ने आज पुलिस बल के साथ जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कस्बा घिरोर में पैदल मार्च किया। जो कस्बा घिरोर के मैन बाजार से होती हुई।जो निहाल चौक, चमेली मंदिर, अग्रवाल चौक, डाल गंज, पुराना बस स्टैंड, करहल चौक, गोल चक्कर से होते हुए पुलिस चौकी पर आकर समाप्त हुआ।। उसके बाद एस . एस.आई सत्येंद्र कुमार सोनकर,चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल विजय परमार,कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह, ने मय पुलिस बल के साथ आने जाने वाले संगदिग्ध वाहनों की चेकिंग की और कुछ को हिदायत देकर छोड़ा गया। जिससे वाहन चालकों में हड़कम मच गया।पुलिस द्वारा कस्बा में चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है।।उसके साथ थाना प्रभारी कहा कि २६ अगस्त को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी और चौकी प्रभारी ने कांस्टेबलो की कस्बा में रात्रि गस्त को बढ़ा दिया गया है।। जिसके चलते सभी लोग कृष्ण जन्माष्टमी को बड़ी धूम धाम से मना सकेगे। और अराजकता फैलाने वाले लोगों पर थाना पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जिससे शांति व्यवस्था कायम रहेगी।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top