रिपोर्ट– प्रतीक तिवारी हमीरपुर
हमीरपुर के पास मौरंग लदे तीन डंपरों और कार की भीषण टक्कर, एक डंपर पलटा; कई घायल।
हमीरपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हेलापुर गांव के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। राठ स्टेट हाईवे पर हमीरपुर की ओर तेज रफ्तार से आ रहे मौरंग से भरे तीन डंपर और एक कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि आगे चल रहे डंपर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे दो अन्य डंपर उससे टकरा गए, जिससे एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार कई लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारु कराया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।