रिपोर्ट - आकाश पाठक पिलीभीत
पीलीभीत के थाना न्यूरिया बनकटी गांव मे टाइगर ने किसान पर हमला कर उतारा मौत के घाट।
पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के मेवादपुर बनकटी गांव मे टाइगर अटैक से किसान की मौत। मामला बना तूल।मौके पर पुलिस समेत एस डी एम पहुंचे घटना स्थल पर। मेवादपुर गुड्डू मुकेश उर्फ़ गुड्डू राजपूत 35 बर्षीय शाम के समय अपने अपने गन्ने के खेत मे पानी लगाने गया था उसका साथी भी साथ मे गया था साथी काम निपटा कर घर आ गया मुकेश का काम पुरा नही हो पाया जिसके चलते वह सुबह तड़के फिर खेत पर गया खेत पर छिपा वाघ ने गुड्डू पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
गुड्डू के खेत से ना लौटने पर घर बालो ने तलाश शुरु कर दी और घटना स्थल पर जाकर देखा तो थोड़ी दूरी पर अधखाया गुड्डू का शव पड़ा मिला ।इस घटना से पूरे क्षेत्र मे दहशत फैली है। परिवार बालो ने टाइगर रिजर्व की टीम पर गंभीर आरोप लगाये है ।ग्रामीणों की माने तो आये दिन क्षेत्र मे टाइगर निकलता रहता है।लेकिन टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर नही पहुँचती है।आज भी घटना होने पर टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर नही पहुंची है।जिससे ग्रामीणों मे आक्रोश फैला है ।अब देखना ये है कि प्रशासन क्या कार्यवाही करता है वाघ को टैकुलाइज करने के लिए सूचना पर जिला अधिकारी ने मौके पर जाकर किया घटना स्थल का निरीक्षण परिवार को दिया आश्वासन।



