जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ अदा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम ,सपा और कांग्रेस पर किए कटाक्ष।

Hamare Sapne News

संवाददाता - प्रदीप शर्मा मेरठ 




जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ अदा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम ,सपा और कांग्रेस पर किए कटाक्ष।




केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन शुक्रवार को मेरठ पहुंचे और मेरठ के कोतवाली क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ अदा की। उनके आगमन को देखते हुए मस्जिद और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।




आपको बता दें जामा मस्जिद में नमाज़ के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद रहा। पुलिस के साथ-साथ RAF ( रैपिड एक्शन फोर्स ) को भी तैनात किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।




जहां नमाज़ के बाद मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की और हल ही में मेरठ के शहर काज़ी का इंतकाल हुआ था उनके परिजनों से भी मुलाकात की


सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से ही व्यापक तैयारी कर ली गई थी, और पूरी नमाज़ शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।


वही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शाहनवाज हुसैन ने समाजवादी पार्टी के मस्जिद में मीटिंग करने पर टिप्पणी की और कहा की मस्जिद इबादत की जगह है , मैं मस्जिद में आया हूं इबादत के लिए , जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए ,मस्जिद सियासत की जगह नहीं है ,सियासत से बचना चाहिए, मीटिंग अन्य जगहों पर भी हो सकती हैं ,मस्जिद में तो ईमाम ही सब कुछ होते हैं , सियासत की इमामत अलग है और यह जो मस्जिद की इमामत है वह अलग है, उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार चुनाव में जितना बड़ी बात है नेहरू जी के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे सबसे बड़े प्रधानमंत्री हैं ,जो सबसे लंबे समय प्रधानमंत्री रहे, उन्होंने इंदिरा जी का रिकॉर्ड आज तोड़ा है ,लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड उनके नाम आज हो गया है हम सब दुआ करते हैं कि वो लंबी उम्र तक वजीर ए आजम रहे।


जिसके बाद कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं वोट चोरी हो सकती है ,जब आप कर्नाटक में जीत गए, तेलंगाना जीत गए, हिमाचल जीत गए, रायबरेली जीत गए ,वायनाड जीत गए और अयोध्या जीत गए तब तो वोट चोरी नहीं हुई और जब आप हार गए ,महाराष्ट्र हार गए ,हरियाणा में हार गए ,दिल्ली पर जीरो पर आउट हो गए ,तो आप कह रहे हो वोट चोरी हो गया । बिहार में लगातार 20 साल से हमारी सरकार है और फिर से हमारी सरकार बनेगी


व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top