संवाददाता - समीर खान गाजियाबाद
गाजियाबाद में सनसनीखेज खुलासा लोनी पुलिस ने स्मैक तस्करी के दो शातिर सरगनाओं को दबोचा, ढाई करोड़ की स्मैक बरामद।
गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो कुख्यात तस्करों, विकास और मोहन, को धर दबोचा है। इन शातिर अपराधियों के कब्जे से 2 किलो 638 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है, और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली एक टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस कार्रवाई ने नशे के सौदागरों के बीच हड़कंप मचा दिया है।पुलिस पूछताछ में तस्करों ने सनसनीखेज खुलासा किया कि वे एक बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। उन्होंने बताया, "हमें सिर्फ माल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम सौंपा जाता था। हर चक्कर के लिए हमें 4 से 5 हजार रुपये मिलते थे।" ये खुलासा इस बात का संकेत है कि ये तस्कर नशे के इस काले कारोबार में महज मोहरे हैं, और असली मास्टरमाइंड अभी भी सलाखों से बाहर हो सकता है।डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने इस ऑपरेशन की सफलता पर प्रकाश डालते हुए बताया, "लोनी पुलिस ने अपनी सतर्कता और तेज-तर्रार कार्रवाई से दो खूंखार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बरामद 2 किलो 638 ग्राम स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये है। यह नशे के खिलाफ हमारी जंग में एक बड़ी जीत है।" उन्होंने आगे कहा कि पुलिस इस नेटवर्क के पीछे छिपे बड़े मछलियों तक पहुंचने के लिए जांच को और गहरा कर रही है।