फाइनेंस कंपनी से बाइक पर लोन करवा कर धोखाधड़ी करने वाले पांच शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 15 मोटरसाइकिल बरामद।

Hamare Sapne News

ब्यूरो रिपोर्ट - शमीम अहमद सहारनपुर 




फाइनेंस कंपनी से बाइक पर लोन करवा कर धोखाधड़ी करने वाले पांच शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 15 मोटरसाइकिल बरामद।


15 वहानो के साथ पकड़ गए 5 शातिर अभियुक्त ।


सहारनपुर पुलिस ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी प्रपत्रों के आधार पर फाइनेंस कंपनी से बाइकों पर लोन कराकर नए वाहन खरीदते थे और फिर उन्हें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अन्य लोगों को बेच देते थे। 


गैंग का खुलासा करते सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन। 


इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 15 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत बाजार लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे अन्य लोगों के आधार कार्ड, पहचान पत्र और बैंक पासबुक का उपयोग करके लोन दिलाने का काम करते थे, वे अपने पैसे से बाइक खरीदते थे और फिर उन्हें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे, आपको बता दें सहारनपुर थाना बेहट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार लोगों को हिरासत में लिया था, जो बाइक से संबंधित जानकारी नहीं दे पाए, इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और अभियुक्तों ने अपने गैंग के बारे में जानकारी दी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर 15 मोटरसाइकिल बरामद कीं है, सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन ने प्रेस वार्ता कर इस गैंग का खुलासा किया और बताया कि पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है, उन्होंने बताया कि यह गैंग लंबे समय से इस तरह की धोखाधड़ी में शामिल था और पुलिस ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखकर इस गैंग का पर्दाफाश किया है।




हमारे सपने न्यूज़ चैनल की फ्रेंचाइजी चैनल पर न्यूज़ विज्ञापन आदि चलवाने के लिए संपर्क करें। 

नैशनल हेड शमीम अहमद 

मोबाइल = 8218757145 /8433484866 


व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top