रिपोर्ट - अब्दुल्ला शामली
अभिषेक सिंह डीआईजी रेंज सहारनपुर ने शामली में किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण।
जनपद शामली के लालूखेड़ी मुजफ्फरनगर बॉर्डर से कैराना हरियाणा सीमा तक डीआईजी रेंज अभिषेक सिंह ने एसपी रामसेवक गौतम व पुलिस फोर्स के साथ मिलकर जनपद के 79 किलोमीटर पर चलने वाले कावड़ मार्ग का दौरा किया।
और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देशित करते हुए कहा कांवड़ यात्रा को सकुशल कराना पुलिस की प्राथमिकता है 24 घंटे कांवड़ मार्ग पर पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे,इस दौरान डीआईजी ने कहा सहारनपुर रेंज में जो हमारे तीनों जनपद है सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली यहाँ पर भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से बड़ी संख्या में जल उठा कर चलते है हमारे रेंज में हरियाणा और उत्तराखंड के बॉर्डर भी लगते है इसलिए हमे अंतर्राज्यीय और अंतर जनपदीय समन्वय स्थापित करना पड़ता है आज शामली से हरियाणा मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है रोड ठीक रहे शिविरों के स्थान उचित जंगहो पर रहे यदि कोई नहर या नहाने की जंगह पर कोई डूबने की घटना ना हो उसके बचाव के लिए उचित व्यवस्था सड़क हादसे ना हो।