रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की बैठक हुई संपन्न।

Hamare Sapne News

 रिपोर्ट - सनी वर्मा हरिद्वार 



रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की बैठक हुई संपन्न। 



नगर निगम प्रशासन द्वारा आवटित किए गए कारोबारी लाईसेंस के रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा संजय चोपड़ा। 



हरिद्वार मे आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत समस्त मेला क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के शोषण के विरोध में लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के प्रांगण में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक के माध्यम से ईमेल द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत नगर निगम प्रशासन द्वारा आवटित किए गए विक्रिया प्रमाण परिचय पत्र कारोबारी लाइसेंस के लाभार्थी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को मेला क्षेत्र में समस्त पर्किंगों के नजदीक अलग से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर आवटित किए गए विक्रय प्रमाण परिचय पत्र कारोबारी लाइसेंस के सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों को मेला क्षेत्र में स्वरोजगार करने की अनुमति दिया जाना न्याय संगत होगा उन्होंने कहा शीघ्र ही शासन प्रशासन से भेंटवार्ता कर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को कावड़ मेला पार्किंग के नजदीक अलग से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को दोहराया जाएगा।


लघु व्यापारी नेता फेरी समिति सदस्य कमल सिंह ने कहा धर्म नगरी हरिद्वार में कावड़ मेला वह अन्य मेलों के दौरान अन्य राज्यों से आने वाले रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारियों का पंजीकरण नगर निगम प्रशासन द्वारा किया जाना अति आवश्यक है उन्होंने कहा धर्मानगरी हरिद्वार में उत्तराखंड के नागरिक जो की रेड़ी पटरी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे हैं ऐसे रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को चिन्हित कर योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित व स्थापित किया जाना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार न्याय संगत होगा। 


 लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार ने किया बैठक में अपने विचार व्यक्त करते शहर अध्यक्ष सुनील कुकरेती ,ओमप्रकाश भाटिया, अनुज त्रिवेदी ,मोनू तोमर ,कुंदन कश्यप ,सुमित कुमार ,चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, लाल चंद, प्रेम ठाकुर, शुभम, पवन कोरी, सुभाष सतीश, करण, अंजू, सुमित्रा, सावित्रि, सुनीता, मंजु, पूनम, आशा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top