New Delhi : आईआईटी छात्रा श्रुति दुनिया की 30 महिलाओं में शामिल, पूरे देश का सर गर्व से किया ऊंचा

Hamare Sapne News


नई दिल्ली। आईआईटी मद्रास की स्टूडेंट श्रुति टंडन जोन्टा इंटरनेशनल द्वारा प्रतिष्ठित अमेलिया इयरहार्ट फेलोशिप 2024 से नवाजा गया है। श्रुति ने न केवल अपना, अपने परिवार का बल्कि पूरे देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। श्रुति को शुरू से ही रिसर्च में खासी दिलस्पी रही है, जिससे उन्होंने इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का फैसला लिया है। उन्होंने आईआईटी मद्रास से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक में डुअल डिग्री 9.58 सीजीपीए के साथ प्राप्त की। वर्तमान में श्रुति टर्बुलेंट फ्लो में होने वाली जटिल समस्याओं की प्रणाली पर पीएचडी कर रही हैं।

जोंटा इंटरनेशनल देता है अमेलिया इयरहार्ट फेलोशिप


अमेलिया इयरहार्ट फेलोशिप एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फेलोशिप प्रोग्राम है, जो जोन्टा इंटरनेशनल द्वारा प्रदान की जाती है। यह फेलोशिप उन महिलाओं को दी जाती है, जो एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और अंतरिक्ष विज्ञान में पीएचडी/डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त कर रही हैं। इन क्षेत्रों में पीएचडी में करने वाली कुल 30 महिलाओं को सालाना 10 हजार डॉलर (लगभग 8.35 लाख रुपये) की राशि दी जाती है, ताकि पीएचडी के दौरान ट्यूशन, किताबें, फीस, या रहने का खर्च (कमरा, बोर्ड या यात्रा) उठाया जा सके।

Tags
व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top