संवाददाता - महेंद्र सिंह मौर्य, संभल
संभल में डीएम एसपी के निर्देशन में 50 लाख की कीमत की भूमि कराई कब्जा मुक्त।
संभल प्रशासन ने थाना दिवस में बड़ी कार्यवाही की है डीएम एसपी ने पचास लाख कीमत की जमीन कब्जा मुक्त करा कर उसके मालिक को दिलवाई है चकबंदी महकमा जमीन की पैमाइश नहीं कर रहा था।
मामला बनियाठेर थाना इलाके का है जहां करीब पचास लाख की जमीन पर अवैध कब्जा था चकबंदी महकमा जमीन की पैमाइश नहीं कर रहा था।
बनियाठेर थाना दिवस में sp थाने में पहुंचे जहां पूरा मामला उन्होंने डीएम को बताया डीएम एसपी की पहल पर चकबंदी महकमे ने जमीन की पैमाइश कर जमीन मालिक को सौंप दी है.थाना क्षेत्र के टापटैन भूमि विवाद नि:स्तारण के तहत sp की पहल पर कार्यवाही हुई है।