सवांददाता- मार्तण्ड गुप्ता
महराजगंज में कोर्ट के आदेश पर चला प्रशासन का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण ध्वस्त।
महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल क्षेत्र के अहिल्याबाई वार्ड में शुक्रवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। कोर्ट के आदेश पर भूमिधर की जमीन पर कब्जाधारियों द्वारा डाली गई अस्थाई झोपड़ी को प्रशासनिक टीम ने बुलडोजर चलवाकर मिनटों में जमींदोज कर दिया। जानकारी के मुताबिक कब्जाधारियों ने लंबे समय से भूमिधर की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। शिकायत के बाद न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। आदेश का अनुपालन करते हुए तहसील प्रशासन, नगर पंचायत और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कब्जा मुक्त कराने के लिए बुलडोजर चलाया। अवैध झोपड़ी के गिरते ही इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में पूरी जमीन को कब्जाधारियों से मुक्त करा लिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे सही कदम बताया और उम्मीद जताई कि ऐसे कब्जों पर रोक लगाने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्यवाही होती रहेगी।