16 वी एशियन चैंपियनशिप कजाकिस्तान में लहराया देश का परचम गन शूटिंग रेंज में इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीत देश का नाम किया रोशन।

Hamare Sapne News

ब्यूरो रिपोर्ट - शमीम अहमद 



16 वी एशियन चैंपियनशिप कजाकिस्तान में लहराया देश का परचम गन शूटिंग रेंज में इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीत देश का नाम किया रोशन। 


         सहारनपुर एस आर रेंज एकेडमी की पुरी टीम 


सहारनपुर के अंकुर गोयल ने 16वीं एशियन चैंपियनशिप में कजाकिस्तान में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। वह सहारनपुर एस आर शूटिंग रेंज एकेडमी से जुड़े हुए हैं और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में उनका गोल्ड मेडल आया है।


   अंकुर गोयल, गोल्ड मेडलिस्ट सहारनपुर एस आर रेंज 


अंकुर गोयल ने बताया कि उन्होंने इंडिया टॉप 3 प्लेयर्स में सिलेक्शन हासिल किया था, जिसके बाद उन्होंने कजाकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस इवेंट में उन्होंने 60 शॉट्स के साथ अलग-अलग पॉइंट्स हासिल किए।




सहारनपुर एस आर शूटिंग रेंज एकेडमी के अंकुर गोयल ने देश का नाम किया रोशन, एशियन 16 वी चैंपियनशिप गन शूटिंग कजाकिस्तान में जीता गोल्ड मेडल, कजाकिस्तान में इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीतने के बाद अंकुर गोयल का सहारनपुर पहुंचने पर हुआ स्वागत, आपको बता दें 16 वी एशियन चैंपियनशिप का कजाकिस्तान मे हुआ आयोजन जिसमें सहारनपुर के अंकुर गोयल ने गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम किया रोशन, इंडिया को रिप्रेजेंट करने के लिए कजाकिस्तान में लहराया परचम, आपको बता दें 16 वी एशियन चैंपियनशिप का कजाकिस्तान में आयोजन किया गया जिसमें अन्य राज्य अन्य जिलों के लोगों ने पार्टिसिपेट किया वही सहारनपुर के अंकुर गोयल ने गन शूटिंग रेंज में गोल्ड मेडल जीत कर अपने जिले का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है। 


सैयद रिहाना सहारनपुर एस आर एकेडमी के एशोसियेशन 


अंकुर गोयल सहारनपुर एस आर शूटिंग एकेडमी में काफी समय से प्रेक्टिस कर रहे हैं, अंकुर गोयल ने बताया कि इंडिया टॉप 3 प्लेयर में उनका सिलेक्शन था जिसके चलते उन्होंने वहां पर इंडिया को रिप्रेजेंट किया है, वहां उन्होंने 25 मीटर सेन्टर फायर पिस्टल इवेंट में उनका गोल्ड मेडल आया है, उन्होंने बताया कि 25 मीटर डिस्टेंस का इवेंट होता है जिसमे पॉइंट 32 कैलिबर पिस्टल से खेला जाता है जिसमें पांच गोली मैगजीन लोडिंग होती है हर बार आपको सिर्फ तीन सेकंड का समय मिलता है पिस्टल 45 डिग्री एंगल से शॉर्ट चलाना होता है 3 सेकंड के लिए ग्रीन लाइट जलेगी टारगेट के लिए इन तीन सेकंड में पिस्टल को भी उठाना है शर्ट भी चलना है और निशान भी सही लगाना है करीब 60 शॉट का मैच होता है हर शॉट का अलग-अलग पॉइंट होता है 10 पॉइंट में से आपको पॉइंट मिलते हैं सबसे छोटे रिंग को आपकी बुलेट टच करती है तो आपको 10 में से उतने ही अंक आपको दिए जाते हैं। 


सहारनपुर राव तल्हा फर्द, एस आर शूटिंग रेंज अध्यक्ष


वही एस आर शूटिंग रेंज के अध्यक्ष राव तल्हा फर्द ने जानकारी देते हुए बताया कि एस आर रेंज यूपी की पांच रेंज में से एक रेंज है और अंकुर उनकी रेंज से निकालकर इंटरनेशनल मेडल जीत कर आए हैं सहारनपुर का यह एक पहला मेडल है जिसमें यह एक बहुत खुशी की बात है, अध्यक्ष ने बताया कि अंकुर ने उनके यहां ट्रेनिंग की है तो इस बात की भी बहुत ज्यादा खुशी है कि वह यहां से निकलकर एक इंटरनेशनल मेडल जीतकर आए हैं और अपने जिले के साथ देश का नाम रोशन किया है अध्यक्ष ने बताया कि जब इसकी शुरुआत होती है तो डिस्ट्रिक्ट लेवल से होती है रेंज में मैच होते हैं उसके बाद मैच में जो जीता है तो वह स्टेट खेलता है स्टेट खेलने के बाद प्री नेशनल खेलता है प्री नेशनल खेलने के बाद नेशनल खेलते हैं और जो नेशनल में टॉप करता है वह इंटरनेशनल खेलता है।



हमारे सपने न्यूज़ चैनल पर खबर और विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

नेशनल हेड 

शमीम अहमद 

मोबाइल 8218757145 

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top