ब्यूरो रिपोर्ट - शमीम अहमद
सहारनपुर मे महिला से निजी बैंक ने लोन के नाम पर की 3 लाख रुपये की ठगी, महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।
सहारनपुर में एक बार फिर लोन के नाम पर 3 रूपये की ठगी का मामला सामने आया है, पीड़ित महिला ने अपने मकान पर एक निजी बैंक से 3 लाख का लोन लिया था लेकिन लोन पूरा चुकाने के बाद भी महिला को उसके मकान के कागजात नहीं दिए जा रहे हैं, महिला का आरोप है कि बैंक द्वारा उसको लगातार परेशान किया जा रहा है, और पैसे न जमे होने की बात की जा रही है, पीड़ित महिला के पक्ष में भारतीय किसान यूनियन तोमर संगठन के लोगों के द्वारा आज सहारनपुर एसएसपी से मुलाकात कर महिला को न्याय दिलाने की बात कही गई है।
आपको बता दें सहारनपुर एसएसपी कार्यालय पहुंची एक महिला ने निजी बैंक पर लोन के नाम पर 3 लाख की ठगी करने का आरोप लगाया है भारतीय किसान यूनियन तोमर के तहसील अध्यक्ष मुजीबुर रहमान इदरीसी के नेतृत्व पीड़ित महिला ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। थाना मंडी क्षेत्र की खाताखेड़ी निवासी प्रवीण ने एविओम इंडियन हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उन्होंने अपनी संपत्ति पर 3 लाख रुपये का लोन लिया था।
प्रवीण ने बताया कि उन्होंने हर माह 6,992 रुपये की किस्त के हिसाब से कुल 76,912 रुपये जमा किए। इसके बाद 14 अक्टूबर 2024 को 2,80,153 रुपये का भुगतान कर लोन पूरी तरह चुका दिया।
पिछले 11 महीनों से वह अपनी संपत्ति के दस्तावेज वापस लेने के लिए बैंक जा रही हैं। लेकिन बैंक कर्मचारी कह रहे हैं कि उन्होंने कोई लोन भुगतान नहीं किया है। कर्मचारियों का कहना है कि जिन लोगों को पैसे दिए गए, वे भाग गए हैं। महिला ने शाखा प्रबंधक समेत पांच कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने मूल दस्तावेज वापस दिलाने की गुहार लगाई है। शिकायत के साथ भुगतान की रसीदें भी संलग्न की गई हैं।