तमंचे के बल पर होटल संचालक का अपहरण, बंधक बनाकर 4 लाख की मांगी फिरोती।, पुलिस ने मामला किया दर्ज जांच शुरू।

Hamare Sapne News

ब्यूरो रिपोर्ट - शमीम अहमद सहारनपुर 



तमंचे के बल पर होटल संचालक का अपहरण, बंधक बनाकर 4 लाख की मांगी फिरोती।, पुलिस ने मामला किया दर्ज जांच शुरू। 




सहारनपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद होटल संचालक का तमंचे के बल पर अपहरण.... अपहरण कर पीड़ित को बंधक बनाकर वसूले 4 लाख रुपए पीड़ित को डराने के लिए बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, पीड़ित ने एसएसपी से लगायी न्याय की गुहार। 



आपको बता दें पूरा मामला सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र के रहने वाले अली बेक नाम से होटल संचालक जावेद का है, होटल संचालक जावेद ने कुछ लोगों पर अपहरण और फिरौती मांगने के बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। 




पीड़ित का कहना है उसने कुछ समय पहले इन लोगों से ब्याज पर 9 लाख रुपये लिए थे जिसकी एवज में पीड़ित करीब 18 से 20 लख रुपए वापस भी दे चुका है, लेकिन दबंग किस्म के लोग अभी भी पीड़ित को पैसों के लिए लगातार परेशान कर रहे हैं, क्योंकि पीड़ित ने पैसे लेने से पहले एक चेक इन लोगों को दिया था, चेक वापस देने के नाम पर दंबग पीड़ित पर दबाव बनाते हुए पैसों की वसूली करते आ रहे हैं, दो दिन पूर्व भी देर रात पीड़ित के घर पर इन लोगों ने पहुंचकर दबंगई करते हुए पैसों की मांग की जब पीड़ित ने सभी पैसे देने बताया तो उन्होंने जबरदस्ती तमंचे के बल पीड़ित को अपने साथ ले गए और डरा धमका कर उसके घर पर रखे 4 लख रुपए अपने कब्जे में ले लिए, पीड़ित ने आज सहारनपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार भी एसएसपी से लगाई है। वही इस पूरे मामले पर सहारनपुर एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच किए जा रही है कुछ फोटो भी युवक के तमंचे के साथ वायरल हो रहे हैं उसकी भी पुष्टि की जा रही है इन दोनों लोगों में पैसे को लेकर कुछ विवाद काफी समय से चल रहा है, फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।





व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top