ब्यूरो रिपोर्ट - शमीम अहमद सहारनपुर
इलाज के अभाव में नहीं जाएगी किसी की जान जयराम गौतम प्रधान, निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का हर गांव में किया जाएगा आयोजन।
सहारनपुर भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में, सहारनपुर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को शुलभ बनाने के उद्देश्य से, फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को निशुल्क परामर्श टेस्ट और दवाइयां उपलब्ध कराई गई, इस स्वास्थ्य शिविर आयोजन में भारी संख्या में लोग पहुंचे और स्वास्थ्य शिविर चिकित्सा में सेवाओं का लाभ लिया, इस शिविर का आयोजन भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम गौतम प्रधान के सौजन्य से किया गया।
इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि उनका संकल्प है कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज के अभाव में पीड़ित ना रहे स्वास्थ्य सेवाएं सबके लिए समान रूप से उपलब्ध हो, जयराम गौतम ने कहा उनकी प्राथमिकता है इस प्रकार निशुल्क शिविर का आयोजन हर गांव ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।
और उनका यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक हर गरीब वर्ग के लोगों तक इस का लाभ न पहुंचे, आपको बता दे सहारनपुर से भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के संपादक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम गौतम सेवा भाव के उद्देश्य से गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च किताबें अपनी संस्था द्वारा करते हैं उनके द्वारा सहारनपुर जिले और अन्य राज्यों में गरीब गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च और क्लासेस चलाई जा रही है इसी के साथ जयराम गौतम समय समय पर गांव देहात में चिकित्सा स्वास्थ्य कैम्प और गरीब बेटियों की शादी करने का कार्य भी सेवा भाव के उद्देश्य से करते आ रहे हैं। जयराम गौतम अब तक काफी बड़ी तादाद में गरीब बेटियों का कन्यादान कर चुके हैं जयराम गौतम धर्म जाति न देखकर सभी बेटियों को आशीर्वाद देते हैं।
स्वास्थ्य शिविर में मुख्य डॉक्टर हिमांशु शर्मा एमडी, डॉ बाबर जनरल फिजिशियन, डॉक्टर अनन्य पांडे डायग्नोलॉजिस्ट, शिवम बांगा मार्केटिंग मैनेजर नवीन सिंह लैबोरेट्री मैनेजर, प्रदीप गुप्ता हॉस्पिटल एडमिन, अमजद मुकेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।
हमारे सपने न्यूज़ चैनल वेबसाइट पर खबरों से संबंधित जानकारी देने के लिए संपर्क करें।
नेशनल हेड शमीम अहमद
मोबाइल (821 8757145)